अमृतसर। होटल रेडिशन ब्ल्यू में दो दिवसीय ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन शुरू हो गया है। सम्मेलन के लिए अधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में एशिया में शांति व आपसी सहयोग अौर अफगानिस्तान की हालत को प्रमुख मुद्दा रखा गया है। इसके साथ ही भारत आतंकवाद और नगरोटा हमले पर पाकिस्तान को घेरेगा। बताया जाता है कि इसके लिए भारतीय दल ने पूरी तैयारी कर ली है। पाकिस्तान के दल का नेतृत्व तारिक अजीज करेंगे। heart of asia conference
वित्तमंत्री अरुण जेटली इस सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बीमार होने के कारण इसमें भाग नहीं ले रही हैं।
सम्मेलन में पाकिस्तान, चीन, ईरान, रूस और अफगानिस्तान सहित करीब 40 देश भाग ले रहे हैं। सम्मेलन के लिए गुरुनगरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
शनिवार सुबह नौ बजे विभिन्न देशों के उच्च अधिकारियों की बैठक के साथ सम्मेलन शुरू हुआ। बैठक में 14 सदस्य देशों के उच्च अधिकारी भाग भाग ले रहे हैं। इसमें अफगानिस्तान के हालात, एशियाई देशों में शांति व आपसी सहयोग बैठक का मुख्य मुद्दा है। बैठक में मीडिया की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी संयुक्त रूप से 4 दिसंबर को मुख्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। अफगानिस्तान इसका स्थायी अध्यक्ष है जबकि भारत इस साल सह अध्यक्ष होने के नाते सम्मेलन का मेजबान है। मंत्री स्तरीय सम्मेलन की सह अध्यक्षता जेटली और अफगान विदेश मंत्री करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की शाम यहां पहुंचेंगे।