मुंबई। नोटबंदी से देशभर में एटीएम पर लाइनें लगी हैं। सभी लोग नई करंसी लेने और पुरानी बदलवाने के काम में लगे हैं। लेकिन अगर आपको लग रहा है कि इस भागदौड़ से हमारे सेलेब्स अछूते हैं तो बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। जी हां हाल ही में बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर भी एटीएम की लाइन में लगे दिखे। वैसे तो अनिल कपूर के लिए यह काम कोई भी कर सकता था। लेकिन उन्होंने इस काम के लिए किसी और की मदद ना लेकर खुद ही जाना बेहतर समझा। इस पर अनिल कपूर का कहना है कि, मै खुद जानना चाहता हूं कि, जनता को किस तरह की परेशानी हो रही है। Anil Kapoor
अनिल कपूर के एटीएम में लगने की बात इसलिए सामने आई क्योंकि उनके साथ लाइन में लगी एक फैन ने उनके साथ एक सेल्फी ली। इसके बाद उसने बिना समय गंवाए वह सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। फिर अनिल कपूर ने भी यह सेल्फी शेयर की और लिखा कि डिमॉनेटाइजेशन की वजह से वो भी एटीएम लाइन में सेल्फी ले रहे हैं। हालांकि अनिल ने इसे मौके को अपने फैन्स के बीच कुछ वक्त बिताने की तरह लिया।
8 नवंबर की रात से नोटबंदी के चलते कैश निकालने के लिए एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी रही हैं। अनिल कपूर से पहले छोटे पर्दे के श्री राम राम और वजह तुम हो एक्टर गुरमीत चौधरी को भी एटीएम की लाइन में लगे देखा गया था। कैश की किल्लत तो सभी को है ऐसे में अनिल कपूर एक घंटे तक लाइन में लगे रहे और बारी आने पर उन्हें 2 हजार रुपए मिले। फिर भी अनिल कपूर ने इस परेशानी भरे लम्हे को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले का सम्मान किया।