नई दिल्ली। बोफोर्स घोटाले के बाद तोपों की खरीद पर लगा जंग दशकों बाद दूर किया जा रहा है। भारत और अमेरिका ने करीब 5000 करोड़ रुपये में 145 एम777 हल्की हॉवित्जर तोपों का सौदा किया है। भारत इन अत्याधुनिक तोपों को चीन से लगी सीमा पर तैनात करेगा। howitzer deal
कांग्रेस शासन के दौरान 1980 के दशक में हुए बोफोर्स घोटाले के बाद पहली बार तोपों के लिए भारत ने पहला सौदा किया है।
– भारत ने इन तोपों के लिए अमेरिका के साथ करार करते हुए स्वीकृति पत्र पर दस्तखत किए हैं।
– 145 अमेरिकी हल्की हॉवित्जर तोपों के लिए इस करार की कीमत 5000 करोड़ रुपये हाल ही में कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की कमेटी ने स्वीकृत की है।
– इस सौदे पर दस्तखत 15वीं भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग समूह (एमसीजी) की दो दिवसीय बैठक शुरू होने पर किए गए हैं।
– भारत-अमेरिका एमसीजी का फोरम रणनीतिक और सामरिक स्तर पर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ और यूएस पैसिफिक कमांड के बीच रक्षा सहयोग की प्रगति के लिए बनाया गया है।
– बैठक में अमेरिकी सह अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल डेविड एच. बर्गर, कमांडर यूएस मरीन कॉर्प्स फोर्सेज पैसिफिक के लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ शामिल हुए।
– अमेरिकी रक्षा बलों का 260 सदस्यीय प्रतिनिधि दल तीनों सेनाओं के मुख्यालय में शामिल हुआ।
– दूसरी तोपों के मुकाबले हॉवित्जर तोपें हलकी हैं। एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंचाया जा सकता है।
– इन तोपों को बनाने में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है।
– यह 25 किलोमीटर दूर तक बिल्कुट सटीक तरीके से टारगेट को निशाने पर ले सकती है।
– हॉवित्जर M777 का वजन सिर्फ 4,200 किलोग्राम है।
– जबकि इंडियन आर्मी जिन बोफोर्स तोपों का इस्तेमाल कर रही है उनमें हर एक का वजह 13,100 किलोग्राम है।
– वजन और मारक क्षमता के लिहाज से ये दुनिया की सबसे कारगर तोप मानी जाती है।
– अमेरिका ने इसे सिर्फ कनाडा, ऑस्ट्रेलिया के बाद इसे भारत को बेचने का फैसला किया है।
– ये 20 से 50 किलोमीटर के टारगेट को आसानी और पूरी सटीकता से हिट कर सकती है।
– इसे टारगेट के एल्टीट्यूड (ऊंचाई) के हिसाब से फिक्स किया जा सकता है।
– 1980 के बाद से इंडियन आर्मी की आर्टिलरी में कोई नई तोप शामिल नहीं की गई।
– बोफोर्स डील में हुए विवाद के बाद ये हालात बने।
– 500 करोड़ रुपए के सेल्फ प्रोपेल्ड गन का मसौदा तैयार है। इसे एलएंडटी और सैमसंग टैकविन बनाएगी।
– जून 2006 में हॉवित्जर का लाइट वर्जन खरीदने के लिए भारत-अमेरिका की बातचीत शुरू हुई थी।
– भारत इन्हें चीन बॉर्डर पर तैनात करना चाहता है।
– अगस्त 2013 में अमेरिका ने हॉवित्जर का नया वर्जन देने की पेशकश की। इनकी कीमत 885 मिलियन डॉलर थी ।
– मई 2015 में भारत ने अमेरिका से इन तोपों को देने की गुजारिश की। लेटर ऑफ रिक्वेस्ट भेजा गया।
– भारत सरकार अपनी आर्मी के लिए 2027 तक मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम चला रहा है। इस पर एक लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे।