राजकोट। राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के 537 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय गौतम गंभीर (28) और मुरली विजय (25) क्रीज पर थे। मैच के तीसरे दिन कल टीम इंडिया की प्राथमिकता फॉलोआन टालने की होगी। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी चायकाल से ठीक पहले 537 रन पर सिमट गई। india vs england
इंग्लैंड के विशाल स्कोर के जवाब में मुरली विजय और गौतम गंभीर की जोड़ी ने विश्वास भरी शुरुआत की और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया को किसी भी क्षति से बचाए रखा। जहां मुरली विजय ने अपने 25 रनों के लिए 70 गेंदों का सामना कर चार चौके जमाए हैं वहीं गौतम गंभीर के 26 रनों (68 गेंद) में चार चौके शामिल हैं।
दूसरे दिन के खेल का आकर्षण मोईन अली और बेन स्टोक्स रहे। जहां बेन स्टोक्स ने लंच के बाद करियर का चौथा टेस्ट शतक ठोका, वहीं मोईन अली ने दिन के पहले ही घंटे में करियर का चौथा टेस्ट शतक (117) लगाया। जो रूट के 124 रन को मिलाकर इंग्लैंड की ओर से 3 शतक लगे। इनके अलावा जॉनी बेयरस्टॉ ने 46 रन, जफर अंसारी ने 32 और पहला टेस्ट खेल रहे हसीब हमीद ने 31 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और आर अश्विन ने 2-2, जबकि अमित मिश्रा ने एक विकेट लिया।
विकेट पतन-1/47 (एलिस्टर कुक- 21), 2/76 (हसीब हमीद- 31), 3/102 (बेन डकेट- 13), 4/281 (जो रूट- 124), 5/343 (मोईन अली- 117), 6/442 (जॉनी बेयरस्टॉ- 46), 7/451 (क्रिस वोक्स- 4), 8/465 (आदिल राशिद- 5), 9/517 (बेन स्टोक्स- 128), 10/537 (जफर अंसारी- 32)