मोसुल। इराक में अमेरिका नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन द्वारा आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के गढ़ मोसुल पर किए जा रहे हमलों के बाद पहली संगठन के प्रमुख अबु बक्र अल बगदादी ने एक ऑडियो संदेश जारी करके दावा किया है कि अंतिम जीत आईएस की ही होगी। बगदादी ने अपने संदेश में कहा है कि “इस्लामिक स्टटे जो मुकम्मल जंग और अजीम जिहाद लड़ रहे है उससे हमारा यकीन बढ़ा है। isis leader baghdadi
अल्लाह की मर्जी से ये जीत की शुरुआतहै।” मोसुल आखिरी बड़ा इराकी शहर है जहां आईएस का नियंत्रण है। बगदादी ने अपने संदेश में मोसुल के निनेवेह प्रांत के आम अवाम से भी “अल्लाह के दुश्मनों” के खिलाफ लड़ने की अपील की है। बगदादी ने आईएस के फियादीन हमलावरों से कहा है कि काफिरों के लिए “रात को दिन में बदल दो, उन पर ऐसा कहर बरपाओ कि उनके खून की नदियां बहने लगें।” पिछले दो हफ्तों से अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन में पचास हज़ार इराकी सैनिक, कुर्द लड़ाके, सुन्नी अरब कबीले के लड़ाके और शिया हथियारबंद लड़ाके मोसूल को आईएस के कब्जे से छुड़ाने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं।
मोसुल पर दो साल पर आईएस ने कब्जा जमा लिया था। तभी से ये शहर सीरिया और इराक के बड़े भूभाग पर कब्जा जमा लेने इस आतंकवादी संगठन के नियंत्रण में था। इराकी सरकार के प्रवक्ता बताया को बताया कि इराकी सेनाएं मोसुल में अब घर घर जाकर लड़ाई की तैयारी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईएस मोसुल में आम नागरिकों को ढाल बना रहा है। और उसे कदम दर कदम हार का सामना कर पड़ रहा है।