बेरुत। सीरिया में आतंकवादी संगठन नुसरा फ्रंट तथा अन्य आतंकवादी समूहों के हमले में 84 लोगों की मौत हुई है जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। सीरिया की सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि अलेप्पो में पिछले तीन दिन में आतंकवादियों के बम और रॉकेट हमले में 84 लोगों की मौत हुई है। इन हमलों मारे गये लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। गौरतलब है कि नुसरा फ्रंट शुक्रवार से पश्चिमी अलेप्पो में आक्रामक रूप से हमले कर रहा है। aleppo bombardment