लखनऊ। अखिलेश यादव ने गोमती नगर में बिजली विभाग की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि शनि वार से ही यूपी के ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे और शहरी इलाकों में 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी। दोबारा सत्ता में आने पर पूरे राज्य को 24 घंटे बिजली मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि दिवाली मेंं उद्घाटन का मकसद यही था कि रोशनी के त्योहार के दिन लोगों को यह गिफ्ट मि ले। प्रदेश के लोग अगले साल दो दि वाली मनाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि रिक्शे वाले को रिक्शा मालिक बनाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश को 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति देने का लक्ष्य पूरा होगा। इसमें विभाग के कर्मियों ने बेहतरीन काम किया। इसके लिए उन्होंने प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल, एमडी एपी मिश्रा को बधाई दी। akhilesh yadav