हेरात। अफगानिस्तान के सुदूरवर्ती घोर प्रान्त में इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध आतंकवादियों ने अपने एक कमान्डर की हत्या का बदला लेने के लिये 30 नागरिकों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी। यह जानकारी एक प्रान्तीय अधिकारी ने दी । isis attack
अफगानिस्तान की पुलिस ने घोर प्रान्त में कल अपनी कार्रवाई में इस्लामिक स्टेट के एक कमान्डर को मार दिया था। इसका बदला लेने के लिए इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने प्रान्तीय राजधानी के निकट 30 नागरिकों का अपहरण कर लिया और उन सभी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
यह जानकारी प्रान्तीय गवर्नर के एक प्रवक्ता अब्दुल हई खातिबी ने दी । कमान्डर की हत्या के बाद आतंकवादियों ने प्रान्तीय राजधानी फिरोजकोह के निकट हमला किया। घोर प्रान्त अफगानिस्तान से पश्चिमी मध्य भाग में है। यह प्रान्त इस्लामिक स्टेट का चर्चित केन्द्र नहीं रहा है। इस्लामिक स्टेट की अधिक उपस्थिति ननगरहार प्रान्त में हैं ।
# isis attack