मणिपुर के उखरूल जिले में सोमवार सुबह बम धमाके की खबर के बाद पता चला है कि मुख्यमंत्री इबोबी सिंह के प्लेन ने जहां लैंड किया उस हैलीपैड पर गोलीबारी हुई है। गोलियां उस वक्त चलाई गईं जब मुख्यमंत्री प्लेन से उतर रहे थे। मिली खबर के अनुसार मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं लेकिन इस हमले में दो पुलिस अफसर के घायल होने की खबर है। सोमवार को मुख्यमंत्री का उखरूल में दौरा था। manipur cm
इस हमले के पीछे नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड के चरमपंथियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले उखरूल में सोमवार को सीरियल बम धमाके हुए। धमाके में एक सुरक्षाकर्मी के घायल होने की भी खबर है।
गौरतलब हो कि रविवार को उखरूल के ही जिलाधिकारी के आवासीय परिसर में एक हैंड ग्रेनेड पाया गया था। जिलाधिकारी के परिवार के एक सदस्य को ये हैंड ग्रेनेड दिखा, जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई। मणिपुर पुलिस के बम विशेषज्ञों ने हैंड ग्रेनेड को हटा दिया है और एक सुरक्षित जगह में विस्फोट कर दिया।
# manipur cm