मोसुल। इराकी और कुर्दिश आर्मी ने आईएसआईएस के खिलाफ जंग तेज कर दी है। अबु बक्र अल-बगदादी तीन तरफ से घिर गया है। हालात यह हैं कि आतंकियों का हौसला टूटने लगा है। वे किसी न किसी तरह यहां से निकलना चाहते हैं। गुरुवार को महिलाओं के कपड़े पहनकर भाग रहे कुछ आतंकियों को इराकी और कुर्दिश जवानों ने पकड़ा। बता दें कि यहां बीते 13 साल में इराक की सबसे तेज जंग हो रही है। भाग रहे कई आतंकी मोसुल के बाहर महिलाओं की ड्रेस में पकड़े गए हैं। isis fighters
– मोसुल में रहने वालों का कहना कि इस्लामिक स्टेट के आतंकी आम लोगों का इस्तेमाल ढाल की तरह कर रहे हैं। लोगों को जंग वाली जगह से जाने भी नहीं दे रहे हैं।
– वहीं, हवाई हमलों से बचने के लिए तेल के कुओं में आग लगा दी ताकि प्लेन धुएं की वजह से बम न बरसा पाएं।
– दरअसल, बगदादी ने बुधवार को एक ऑर्डर दिया था कि आतंकियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को मोसुल से बाहर भेज दिया जाए। इसका फायदा उठाकर कुछ आतंकियों ने इस ट्रिक को भागने के तौर पर इस्तेमाल किया। लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके।
– ब्रिटिश अखबार ‘द सन’ और सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी के मुताबिक, महिलाओं के कपड़ों में आईएसआईस के संदिग्ध आतंकियों को कुर्दिश और इराकी आर्मी ने मोसुल के बाहर पकड़ा।
– माना जा रहा है कि बगदादी अभी मोसुल के अंदर ही अपने कमांडरों के साथ फंसा हुआ है।
– पिछले चार दिनों से आईएस के खिलाफ इराकी, शिया गुट, कुर्द लड़ाके और नाटो ग्रुप की आर्मी ने 13 साल की सबसे तेज जंग छेड़ रखी है।
– ये आर्मी आतंकियों के गढ़ से महज 10 किमी दूर रह गई है और बेहद सतर्क होकर आगे बढ़ रही है। अंदाजा है कि मोसुल में करीब 10 लाख लोग फंसे हो सकते हैं।
– उधर, जंग की कुछ फुटेज सामने आई हैं। उनमें साफ दिख रहा है कि आईएस के आतंकी मोसुल शहर को छोड़कर भाग रहे हैं।
– इराकी आर्मी की कामयाबी के बाद यहां के लोग जश्न मनाते देखे गए। वे जवानों का वेलकम कर रहे हैं।
# isis fighters