गोवा। शनिवार को शुरू हुए आठवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आए सभी मेहमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रंग में रंगे नजर आए। यह मौका था डिनर का और यह तब और खास हो गया जब सभी मेहमान मोदी जैकेट पहनकर इस डिनर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचें। modi jacket
इस डिनर कार्यक्रम में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ब्लू जैकेट में नजर आए तो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग लाल रंग की मोदी जैकेट में नजर आए। वहीं दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा हरे रंग की जैकेट पहनी तो ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर अनियन रेड कलर की जैकेट में नजर आए। वहीं पीएम मोदी खादी कलर की जैकेट पर नजर आए।
फोटो सेशन भी हुआ
डिनर से पहले पीएम मोदी और चार मेहमानों ने ओडिशा के कलाकार सुदर्शन पटनायक की रेत पर बनाई कलाकृति भी देखी। इसके बाद ब्रिक्स के बॉस का फोटो सेशन हुआ और फिर मोदी जैकेट में जम रहे मेहमान ड़िनर की टेबल की ओर चले गए। modi jacket
गोवा में चल रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे सदस्य राष्ट्रों के प्रमुखों ने यहां के एक पांच सितारा रिसोर्ट की लॉबी में सभी पांच सदस्य देशों के रेत के बने स्मारकों का दौरा किया। भारत के प्रतिष्ठित रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पांचों प्रतिभागी देशों – ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के स्मारकों की मूर्तियां बनायी हैं। नेताओं ने शनिवार को ये स्मारक देखे। पटनायक ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशों के प्रमुखों को इन स्मारकों के महत्व की जानकारी दी जो मेरे लिए एक बड़े सम्मान की बात थी।
नेता करीब दस मिनट तक वहां रहें और एकसाथ एक तस्वीर भी खिंचवायी। इन स्मारकों में ताजमहल (भारत), ग्रेट वॉल ऑफ चाइना (चीन), सेंट बासिल कैथेड्रल (रूस), क्राइस्ट दि रिडीमर (ब्राजील) और नेल्सन मंडेला की प्रतिमा (दक्षिण अफ्रीका) शामिल हैं। पटनायक ने कहा कि रेत की मूर्तियां ब्रिक्स सम्मेलन शुरू होने से पहले तीन दिनों में तैयार किए गए। उन्होंने बताया कि पांचों देशों से लाए गए रेत का इस्तेमाल कर मूर्तियां बनायी गयीं। इनके निर्माण में कुल 45-50 टन रेत लगा( कलाकार ने कहा, इतने बड़े सम्मेलन के दौरान रचनात्मकता दिखाने का मौका मिलना मेरे लिए एक बड़े सम्मान की बात है। इन मूर्तियों के जरिये सभी देशों की एकता का संदेश दिया जा रहा है। modi jacket
# modi jacket