लखनऊ। शुक्रवार शाम यूपी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 4 आईएएस और 70 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये। आज हुए तबादले में प्रवीर कुमार को अध्यक्ष राजस्व परिषद, डॉ। अनूप पांडे को प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग के पद से अवमुक्त किया गया तथा वित्त आयुक्त एवं प्रमुख सचिव, वित्त एवं संस्थागत वित्त विभाग के पद पर यथावत बनाए रखा गया है। ips officer
इसी के साथ 70 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर में विपिन टाड़ा एसपी सिटी इलाहाबाद, श्रीपति मिश्रा एसपी बांदा ,वैभव कृष्ण एसपी बलिया, सुभाष सिंह बघेल एसपी फर्रुखाबाद,शैलेश पांडे एसपी बस्ती, रविशंकर छवि एसपी गाजीपुर, केबी सिंह एसपी शाहजहांपुर, पीयूष श्रीवास्तव एसपी अंबेडकरनगर, दीपक कुमार एसएसपी गाजियाबाद बनाये गए है। ips officer
जोगेन्द्र कुमार एसएसपी मुरादबाद , दीपक भट्ट एसपी श्रावस्ती, हेमंत कुटियाल एसपी संतकबीरनगर, राकेश शंकर एसपी सिद्धार्थनगर, बालेन्दु भूषण एसपी संभल, नितिन तिवारी एसएसपी बरेली, सभाराज एसपी अमेठी , राकेश सिंह एसपी जालौन, प्रमोद कुमार एसपी महराजगंज, दिनेश पाल सिंह एसपी चित्रकूट , महेन्द्र यादव SP बदायूं, डीपीएन पांडे एसपी भदोही ,भारत सिंह यादव एसपी कुशीनगर का चार्ज दिया गया हैं।
योगेश कुमार एसपी हाथरस , मोहित गुप्ता एसएसपी मथुरा, स्वप्निल ममगेन एसपी बलरामपुर ,राजीव मेहरोत्रा एसपी हरदोई, अजय पाल एसपी शामली , केशव चौधरी एसपी हापुड़, एचएन सिंह एसएसपी कानपुर ,प्रभाकर चौधरी एसपी कानपुर देहात, बब्लू कुमार एसएसपी मुजफ्फरनगर,हिमांशु कुमार एसपी फिरोजाबाद, सुनील कुमार सक्सेना एसपी मैनपुरी, अनंत देव एसएसपी फैजाबाद , शलभ माथुर एसएसपी इलाहाबाद बनाये गए।
इसी के साथ अजय कुमार एसपी रेलवे आगरा, दिलीप कुमार पीएसी बाराबंकी, मनोज कुमार पीएसी आगरा, राजेश कृष्णा सीबीसीआईडी लखनऊ,बीडी शुक्ला एसपी एसआईटी लखनऊ, लव कुमार एसपी एटीएस देवरंजन वर्मा SP टेक्निकल सर्विसेस, अशोक कुमार एसपी पीटीएस मेरठ बनाये गए हैं।
महेंद्रपाल सिंह पीएसी गोंडा, उमेश सिंह पीएसी लखनऊ, हीरा लाल 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, आरके भरद्वाज एसपी एलआईयू लखनऊ,पुष्पाजंलि पीएसी इलाहाबाद, केएस इमैनुअल डीआईजी मेरठ रेंज का चार्ज,अलंकृता सिंह एसपी इंटेलीजेंस का चार्ज दिया गया हैं।
राजेश मोदक डीआईजी होमगार्ड बने,अनिल राय डीआईजी पुलिस मुख्यालय, लक्ष्मी सिंह डीआईजी एसटीएफ का भी चार्ज,विजय भूषण डीआईजी ईओडब्ल्यू, आरपीएस यादव डीआईजी अलीगढ़ रेंज का चार्ज दिया गया हैं। ips officer
चार आईएएस भी बदले गये
वहीं डॉ. अनीता भटनागर जैन को प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग के पद के प्रभार से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर तैनात किया गया है तथा प्रमुख सचिव, लघु सिचाई विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार यथावत बनाये रखा गया है। जितेन्द्र कुमार को प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभग के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
# ips officer