नई दिल्ली। साल 2016 के लिए शांति का नोबेल पुरस्कार कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस को दिया जाएगा। नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में पुरस्कार की घोषणा की गई। ये पुरस्कार 10 दिसंबर को वितरित किए जाएंगे। juan manuel
इस पुरस्कार की रेस में भारत के श्रीश्री रविशंकर, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प, रूसी मानवाधिकार कार्यकर्ता स्वेतलाना गनुश्किना, सीरिया के युद्धग्रस्त इलाकों में सफेद हेलमेट पहन कर राहत कार्यों को अंजाम देने वाला ग्रुप व्हाइट हेलमेट और दिल्ली में 2013 में एशियन साइकिलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली अफगानिस्तान की महिला साइकिलिंग टीम भी शामिल थी।
# juan manuel