इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दर्जन भर शहर रातोंरात आर्मी चीफ जनरल राहिल शरीफ के पोस्टरों से पट गए हैं। इन पोस्टरों में आर्मी चीफ़ राहिल शरीफ़ की फोटो और उनके समर्थन में नारे लिखे हैं। आर्मी चीफ राहिल शरीफ इस साल नवंबर में रिटायर होने वाले हैं। लेकिन इन पोस्टरों के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो रिटायरमेंट नहीं लेंगे, या कहीं फौज, सरकार का तख्ता पलटने की तैयारी तो नहीं कर रही।
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद समेत दर्जन भर शहरों में आर्मी चीफ राहिल शरीफ के 10 हजार से ज्यादा ऐसे पोस्टर लगे हैं। हर पोस्टर में जनरल राहिल शरीफ से उनके पद पर बने रहने की गुजारिश की गई है। पोस्टरों में लिखी इबारतें सिर्फ यहीं नहीं खत्म हुईं। कुछ पोस्टरों में तो सीधे-सीधे पाकिस्तान की नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ बगावत नजर आती है। ये पोस्टर कराची, रावलपिंडी, लाहौर, पेशावर और हैदराबाद जैसे शहरों की भीड़भाड़ भरी सड़कों पर लगे हैं।
पूरे पाकिस्तान में जनरल राहिल शरीफ के पोस्टरों की चर्चा हो रही है लेकिन आश्चर्यजनक तरीके से पाकिस्तान सरकार, विपक्षी पार्टियां और तमाम जानकार इस मुद्दे पर खामोश हैं। हालांकि कुछ जानकारों का कहना है कि इन पोस्टरों के पीछे पाकिस्तानी फौज के किसी बड़े अफसर का भी हाथ हो सकता है।