चलन से दो हज़ार रुपये के जमा नोट हटाने की अंतिम तिथि के दो महीने गुज़र चुके हैं और अब भारतीय रिजर्व बैंक के इससे जुड़े आंकड़ों को सामने कर दिया है। बैंकों में 2000 रुपये के नोट जमा करने या बदलने की अंतिम तारीख 07अक्तूबर थी।
जानकारी के मुताबिक़ अभी भी बाजार में 2.7 फीसद नोट बचे हैं जबकि 97.26 प्रतिशत नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं।
गौरतलब है कि19 मई 2023 को चलन में 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2000 के नोट मौजूद थे। करीब छह महीने के बाद यानी 30 नवंबर को बाजार में करीब 9,760 करोड़ रुपये के नोट शेष रह गए।
भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को दो हज़ार के नोट चलन से वापस लेने का फैसला लिया था। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार जिस दिन 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला लिया गया यानी 19 मई 2023 को चलन में 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2000 के नोट मौजूद थे। वहीं 30 नवंबर के दिन बाजार में करीब 9,760 करोड़ रुपये के नोट शेष रह गए।
RBI ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 मई 2023 तक सर्कुलेशन में रहने वाले 97.26% ₹2000 के नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। इन नोटों के वापस लेने के ऐलान के समय देश में ₹3.56 लाख करोड़ वैल्यू के नोट सर्कुलेशन में थे।#RBI #2000rs
पढ़ें पूरी खबर- https://t.co/9DbQCgEvIH pic.twitter.com/QdmCaopkYa
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) December 1, 2023
हालाँकि 2000 रुपये के नोटों को जमा करने अथवा बदलने की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद इस सुविधा के लिए आरबीआई के 19 इश्यू ऑफिस से सहायता ली जा सकती है। सुविधा के तहत 2000 रुपये के 10 नोट एक बार में बदले जा सकते हैं।
इसके लिए आरबीआई के लखनऊ सहित नई दिल्ली, अहमदाबाद, बंगलूरू, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पटना और तिरुवनंतपुरम के कार्यालयों से सहायता ली जा सकती है। इंडिया पोस्ट के जरिए भी आरबीआई के इश्यू कार्यालय को भेजकर नोट के बदले रक़म अपने खाते में जमा करवाने की सुविधा है।