उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न कराया जा रहा है। मतदान के दिन सभी जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। प्रदेश में जिस दिन जहां मतदान होगा, वहां उस दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
प्रदेश के मतदान के दिन अवकाश की सूचना सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने दी है। प्रदेश निकाय चुनाव में 4 मई और 11 मई को चुनाव होंगे। पहले चरण में 37 जिलों में तथा दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान होगा।
राज्य में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। निकाय चुनाव में दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का आज अंतिम दिन है। दूसरे चरण का चुनाव 38 जिलों में संपन्न कराया जा रहा है।
#Lucknow : निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन
दूसरे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन
38जिलों में होना है दूसरे चरण का चुनाव
7नगर निगम के महापौर, 95 नगर पालिका करेंगे नामांकन#NikayChunav #NikayChunav2023 #upnikaychunav @ceoup pic.twitter.com/KC1Uj36HRV
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) April 24, 2023
रविवार को प्रदेश में 7689 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। दाखिल पत्रों में महापौर पद के 21, नगर निगम के पार्षद पद के लिए 937, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के 849 और सदस्य के 3210 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 306 जबकि सदस्य के 2366 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। नामांकन पत्रों की जांच 25 अप्रैल को होगी। इसी दिन नाम वापस भी लिए जा सकेंगे। इसके अगले दिन यानी 28 अप्रैल को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा।