मुंबई 18 मई : कोविड-19 के नये मामलों में कमी से घरेलू शेयर बाजारों आज लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी देखी गई और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700 अंक से अधिक उछल गया।
पिछले कारोबारी दिवस पर करीब 850 अंक की मजबूती के साथ 49,580.73 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्स 406 अंक चढ़कर 49,986.68 अंक पर खुला। मजबूत निवेश धारणा के दम पर 700 अंक से अधिक की बढ़त बनाता हुआ 50,295.08 अंक तक उछल गया।
Markets extend gains as sensex soars 613 points to close at 50,193; Nifty settles above 15,100 pic.twitter.com/28WmSfH53s
— The Times Of India (@timesofindia) May 18, 2021
कोविड-19 के नये मामले लगातार दूसरे दिन तीन लाख से कम रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आज सुबह आठ बजे तक के आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,63,533 नये मामलों की पुष्टि हुई है। मामले घटने से निवेशकों में अर्थव्यवस्था के प्रति विश्वास जगा है।
निफ्टी भी करीब 144 अंक की बढ़त के साथ 15,067.20 अंक पर खुला और 15,134.70 अंक तक पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 14,923.15 अंक पर बंद हुआ था।
बाजार में आज चौतरफा लिवाली रही। दूसरे एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भी निवेश धारणा मजबूत हुई।