धनबाद। झारखंड के 70 लाख बच्चे और एक साथ राष्ट्रगान। ये एक रिकार्ड है। दिन के ठीक 11 बजे राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक और तकनीकी संस्थानों में ये रिकार्ड दर्ज होगा। निजी संस्थानों के लिए भी यह अनिवार्य बनाया गया।आजादी की 70वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए केंद्र के निर्देश पर राज्य सरकार ने यह योजना बनाई।
आजादी की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर राज्य सरकार का आयोजन नौ अगस्त को शुरू हुआ था। मंगलवार को इसका समापन हुआ। इस एक पखवाड़े में प्रदेश के सभी स्कूलों में आजादी से जुड़ी थीम पर लेख, पेंटिंग व क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। हाईस्कूल के विद्यार्थियों के बीच फ्रीडम रन भी आयोजित किया गया। आयोजनों में जगह-जगह स्थानीय समुदाय की भी सहभागिता रही। धनबाद में लाखों छात्रों के सामूहिक रूप से राष्ट्रगान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. माधुरी कुमारी ने कहा कि सरकारी हाई स्कूलों में आजादी 70, याद करो कुर्बानी के तहत राष्ट्रगान का कार्यक्रम है। हेडमास्टरों के ऊपर अनिवार्य रूप से इसे सुनिश्चित कराने का जिम्मा दिया गया। इसका फोटोग्राफ भी देने को कहा गया। दूसरी ओर सीबीएसई ने भी पहले ही पब्लिक स्कूलों को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया था। यूजीसी की ओर से कॉलेजों को पत्र दिया गया ।