जिनेवा: डब्ल्यूएचओ ने एक भारतीय दवा कंपनी द्वारा निर्मित चार दवाओं के खिलाफ अलर्ट जारी किया है। खबर के मुताबिक़ गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत होने के अलावा गुर्दे की गंभीर समस्या का मामला सामने आया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने संवाददाताओं से बताया- ‘‘भारत की कंपनी मेडन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा बनाई गईं ये चार दवाएं सर्दी खांसी के सिरप हैं। डब्ल्यूएचओ भारत में कंपनी एवं नियामक प्राधिकारियों के सम्बन्ध में जांच कर रहा है।’’
कफ सिरप का स्वाद बढ़ाने में गई 66 बच्चों की: गाम्बिया में मौतें; भारत में बने 4 कफ सिरप पर अलर्ट, WHO बोला- इनके कंटेंट जानलेवा #Gambia #CoughSyrup https://t.co/7pByJBL94F pic.twitter.com/bMPF6ha6D4
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) October 6, 2022
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक़ ये चार उत्पाद प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मेकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रिप एन कोल्ड सिरप हैं। इन दवाओं का निर्माण करने वाली कंपनी हरियाणा स्थित मेडन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड है। डब्लूएचओ के मुताबिक़ उक्त निर्माता ने इन उत्पादों की सुरक्षा और गुणवत्ता पर डब्ल्यूएचओ को अभी तक गारंटी नहीं दी है। उन्होंने इस दुखद घटना पर अफ़सोस व्यक्त करते हुए कहा कि इन दवाओं के कारण बच्चों की मौत होने से उनके परिवारों को हुई पीड़ा का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
डब्ल्यूएचओ ने सलाह दी है कि सभी देश मरीजों को और नुकसान पहुंचने से बचाने के लिए इन उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाएं। ये उत्पाद अभी तक केवल गाम्बिया में पाए गए हैं, लेकिन उन्हें अन्य देशों में भी संभवत: इनका वितरण किया गया होगा।