संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फ़िलिस्तीनियों के पक्ष में 5 प्रस्ताव पारित किये। फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों की मदद के पक्ष में प्रस्ताव को 168 देशों का समर्थन प्राप्त है, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका सहित 10 देश अनुपस्थित रहे।
फिलिस्तीन में राहत कार्यों पर संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी के प्रस्ताव को 165 वोटों से मंजूरी दी गई, जबकि फिलिस्तीनी शरणार्थियों की संपत्ति की सुरक्षा पर प्रस्ताव को 163 देशों का समर्थन मिला।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फिलिस्तीनी मुद्दे के पक्ष में पांच प्रस्तावों को भारी बहुमत से मंजूरी दे दी, जो मौजूदा फिलिस्तीनी संघर्ष के विभिन्न पहलुओं के लिए वैश्विक एकजुटता और समर्थन को दर्शाते हैं।
फिलिस्तीनी क्षेत्रों में यहूदी आबादकारों की बस्तियों के खिलाफ प्रस्ताव को 149 वोटों से मंजूरी दी गई, जबकि फिलिस्तीनियों के अधिकारों के खिलाफ इजरायली कार्रवाई की जांच करने वाले प्रस्ताव को 86 वोट मिले।
फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों के ख़िलाफ़ इज़रायली कार्रवाई की जाँच के प्रस्ताव पर 75 देश अनुपस्थित रहे और 12 ने विरोध किया।
The UN General Assembly overwhelmingly adopted five resolutions in favor of Palestine. What are they and how countries voted?https://t.co/k6o3BtlC3b pic.twitter.com/0wgCl246ko
— The Palestine Chronicle (@PalestineChron) December 7, 2023
बता दें कि गाजा में इजरायली सेना के मानवीय हमले (Humanitarian attacks) जारी हैं, पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों में 350 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
7 अक्टूबर के बाद से इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 17 हजार से ज्यादा हो गई है। इनमें आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं।