नई दिल्ली। भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह के गंभीर रूप से बीमार होने की अफवाह उनके अपने गृह राज्य गुजरात से उड़ाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। देशभर में साइबर क्राइम पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और कई लोगों की गिरफ्तारियां संभावित है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सेहत को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चारों लोगों को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। इनमें लोगों को अहमदाबाद से तो वहीं दो लोगों को भावनगर से गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले पर क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी अजय तोमर ने बताया यह संज्ञान में आया है कि केंद्रीय गृहमंत्री के नाम से एक फर्जी पोस्ट बनाई गई और उसे अलग-अलग ग्रुप में डाला गया। इस मामले में जिन लोगों की भूमिका सामने आई है उनमें अहमदाबाद से फिरोज खान पठान और सरफराज मेमन शामिल है। वहीं भावनगर से सजाद अली और शहज़ाद हुसैन शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इस बात की भी जांच जारी है कि इस फर्जी पोस्ट को किसने बनाया है और किस उद्देश्य से बनाया है। उसकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच फिलहाल आईटी एक्ट 66सी के तहत कार्रवाई कर रही है।
सेहत को लेकर फैलाई जा रही अफवाह को लेकर अमित शाह ने खुद जवाब दिया. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाएं फैलाई हैं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है।’