सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले से गुजरने वाली शारदा नदी के किनारे बसे गांव श्रीरामपुरवा का अस्तित्व खतरे में है। गांव के 38 घर नदी की कटान से पानी की तेज धारा में समा गये। बाकी बचे 13 घर भी कटान की जद में हैं।
नदी की उफनाती धारा और पानी के तेज बहाव ने गांव के एक बड़े हिस्से की मिट्टी को काटकर अपने में समा लिया है। इसकी चपेट में आये 36 घर नदी में ही समा गये हैं। ये गांव सीतापुर जिले के मयोड़ी छोलहा ग्राम पंचायत में मजरा श्री रामपुरवा के नाम से जाना जाता है। बाकी गांव वालों ने अपने घरों को छोड़ दिया है। कटान से बेघर हुए लोग सड़कों के किनारे अपना डेरा डालने को मजबूर हैं। कटान की मुख्य वजह शारदा नदी के जलस्तर में अचानक आयी बढ़ोत्तरी बतायी जा रही है। जिला प्रशासन के मुताबिक बेघर हुये लोगों की सूची तैयार कराई जा रही है, लेकिन पीड़ितों की मानें तो उन्हें अभी तक किसी तरह की सरकारी राहत नहीं मिली है।