इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मुल्तान, रहीमयार खान और बहावलपुर में गत लगभग एक माह में मौसमी इंफ्लुएंजा महामारी की तरह फैल गया है और इसके कारण 35 लोगों की मौत हो गई है। मुल्तान स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को जियो टेलीविजन को बताया कि 15 दिसंबर से अब तक मौसमी इंफ्लुएंजा के 106 मामले सामने आए जिनमें से 24 मरीजों की शहर के निश्तार अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
35-killed-in-seasonal-influenza-in-punjab
अस्पताल में अभी भी इस संक्रमण के लगभग 10 मरीजों का इलाज चल रहा है। रहीम यार खान के शेख जायेद अस्पताल में इस बीमारी से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ ही 15 दिसंबर से अब तक मरने वालों की संख्या छह हो गई है। इसके अलवा छह मरीजों का इलाज जारी है।
बहावलपुर में स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि गत एक माह में मौसमी इंफ्लुएंजा से एक महिला सहित 6 लोगों की मौत हो गई। बहावल विक्टोरिया अस्पताल में इस समय 5 लोगों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि लाहौर में इस बीमारी से जूझ रही एक महिला ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया।
गुलबर्ग निवासी आलिया (24) का जिन्ना अस्पताल में इलाज चल रहा था। शहर में अब तक इस बीमारी ने 4 जानें ली हैं और 34 लोगों का कई अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों को सभी संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को इस बीमारी से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।