औरंगाबाद 05 दिसंबर: महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 321 नये मामले सामने आये हैं।स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस दौरान क्षेत्र में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत भी हाे गई है।
जिला मुख्यालयों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार औरंगाबाद जिला कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित रहा,जहां 104 नये मामले सामने आये और एक मरीज की मौत हुई है। इसके बाद जालना में 47, नांदेड़ में 26,उस्मानाबाद में 21 नये मामले तथा एक की मौत, बीड में 44 नये मामले , परभणी में 31 और हिंगोली में सात नये मामले सामने आये हैं।
इस बीच 6776 और मरीजों के स्वस्थ होने से राज्य में इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,10,050 हो गयी है तथा 127 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 47,599 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 92.70 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.58 प्रतिशत है।