कोलकाता , बंगाल निकाय चुनाव में टीएमसी को 4 सीटें, 3 पर जीजेएम ने मारी बाजी. हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए नगर निकाय चुनावों की गिनती बुधवार को हुई. यहां कुल सात नगर निकायों में मतदान हुए थे. नतीजों में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस को भारी जीत हासिल हुई है. टीएमसी कुल 7 जगहों में से 4 स्थानों पर जीत दर्ज की है. टीएमसी पुजाली, मिरिक, रायगंज और दोमकल में जीत दर्ज करने में सफल रही. वहीं तीन जगह पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने बाजी मारी है.
टीएमसी ने रायगंज की कुल 27 सीटों में से 24 पर जीत दर्ज की, तो वहीं दोमकल में टीएमसी को 16 और बीजेपी को 3 सीटें मिली. पुजाली में कुल 16 सीटों में से 9 टीएमसी को और 3 बीजेपी को मिली हैं. आपको बता दें कि बंगाल में कुल 7 जगहों पर निकाय चुनाव हुए थे. ये सात जगह थीं – दार्जलिंग, कुर्सियांग, कलिम्पोंग, मिरिक, डोमकल, रायगंज और पुजाली थी.
देखें, किसे कितनी सीटें मिलीं…
दार्जिलिंग – जीजेएम 31, टीएमसी 1
कुर्सियांग – जीजेएम 17, टीएमसी 3
कलिम्पोंग – जीजेएम 19, टीएमसी 2
मिरिक – टीएमसी 6, बीजेपी 3
डोमकल – टीएमसी 20, बीजेपी 0, INC 1
रायगंज – टीएमसी 24, INC 3, बीजेपी 0
पुजाली – टीएमसी 12, बीजेपी 2
चुनाव में हुई थी हिंसा
14 मई को हुए मतदान में कुल 68 प्रतिशत मतदान हुआ था. सातों निकायों में से पुजाली में सबसे ज्यादा 79.6 प्रतिशत और दार्जलिंग में सबसे कम 52 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव के दौरान हिंसा के मामले भी सामने आए थे.