जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही खत्म करके आज सुबह दिल्ली लौट आए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उनके दिल्ली एयरपोर्ट पहुँचते ही एनएसए अजीत डोभाल सहित विदेश मंत्री जयशंकर ने उन्हें पहलगाम अटैक का विवरण दिया। घाटी में यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद की अब तक की सबसे बड़ी आतंकी घटना है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 मौतें हुई हैं, जिनमें ज्यादातर टूरिस्ट हैं। मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय लोगों के होने की भी खबर है। गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच चुके हैं। उन्होंने एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला के साथ बैठक की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हत्यारे सेना की वर्दी पहने हुए थे, जिससे वे उस क्षेत्र में मौजूद सुरक्षा बलों के साथ मिल गए। इस वारदात को चार आतंकियों ने अंजाम दिया है। दोपहर को जब यह घटना घटी तब सैलानी वहां घुड़सवारी कर रहे थे। तभी आतंकी वहां पहुंचे और उन्होंने पंजाबी में टूरिस्ट से उनका मजहब पूछा। पहचान के बाद करीब 50 राउड फायरिंग की गई।
आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके में सीआरपीएफ, बीएसएफ और आर्मी के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हमले की जगह के आसपास 15 अहम पॉइंट्स पर घेराबंदी की गई है। तलाश में खोजी कुत्ते, ड्रोन और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
घटना पर अधिकारियों का कहना है कि गोलीबारी की आवाजें आने की शुरुआती खबर मिलने के बाद ही सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस बैसरन पहुंचीं। यह घटना ऐसे समय हुई है, जब वर्षों बाद कश्मीर में टूरिस्टों की संख्या में इजाफा हुआ है।बताते चलें कि बैसरन 1980 के दशक में फिल्म निर्माताओं की बेहद पसंदीदा जगह रही है।
हिंसा के मद्देनजर चैंबर और बार एसोसिएशन जम्मू ने पूर्ण बंद का आह्वान किया है। पहलगाम टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलज़ार अहमद वानी ने सरकार से अनुरोध किया है कि इस मामले की तह तक जाए। वानीइस हमले की निंदा करते हुए कहते हैं कि यह सिर्फ पर्यटकों की बात नहीं है, बल्कि हमारी रोजी-रोटी, हमारे परिवारों की बात है। हम उन्हें पर्यटक नहीं मानते। ऐसा लगता है जैसे हमारे परिवार के सदस्यों को मार दिया गया है।
इस हमले की दुनियाभर में निंदा की जा रही है। अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने पहलगाम अटैक पर दुख जताया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने जम्मू और कश्मीर में हुई हिंसा की निंदा करते हुए एक्स पर लिखा- “कश्मीर में आज का भयानक आतंकवादी हमला पूरी तरह से विनाशकारी है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों, उनके प्रियजनों और भारत के लोगों के साथ हैं।”
घटना पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार से कहा कि वह सरकार के साथ हैं। आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने अपनी पोस्ट में लिखा- “मैंने गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू और कश्मीर पीसीसी अध्यक्ष तारिक कर्रा से पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बारे में बात की। मुझे स्थिति पर अपडेट मिला।”
हमले की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री मोदी अपनी सऊदी यात्रा को बीच में छोड़ नई दिल्ली पहुँच चुके हैं, जहां कैबिनेट सुरक्षा समिति की बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।