इससे पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका की धरती पर आखिरी वनडे 2012 में पल्लेकेल में खेला था, जिसमें उसे 20 रन से जीत मिली थी।
शिखर धवन ने मैच में वनडे करियर की 11वीं सेन्चुरी लगाई। उन्होंने अपने 100 रन 71 बॉल पर पूरे किए थे।
दांबुला.टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। भारत ने 28.5 ओवर में 1 विकेट पर 220 रन बनाकर ये मैच जीत लिया। मेहमान टीम के लिए शिखर धवन (132*) और विराट कोहली (82*) ने जबरदस्त बैटिंग की। इससे पहले श्रीलंका की पूरी टीम 43.2 ओवर में 216 रन पर ऑलआउट हो गई थी। सीरीज का दूसरा मैच 24 अगस्त गुरुवार को पल्लेकेल में होगा। भारत का केवल एक विकेट गिरा…
– टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 23 रन पर ही उसका पहला विकेट गिर गया।
– 4.6 ओवर में रोहित शर्मा (4) रन आउट हो गए। वे क्रीज में पहुंचने के बाद भी आउट हो गए, क्योंकि जब थ्रो स्टम्प पर लगा, तब उनका पैर हवा में था, और बैट पहले ही हाथ से छूट गया था। हालांकि इसके बाद भारत का कोई विकेट नहीं गिरा।