टोक्यो। जापान में एक विकलांग शिविर में चाकू से किए गए एक हमले में 19 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 45 लोग घयाल हो गए। यह हमला एक चाकू लेकर आए शख्स ने किया।
जापानी मीडिया के मुताबिक इस हमले के सिलसिले में स्थानीय पुलिस ने 20 साल के एक लड़के को अरेस्ट किया है। मीडिया के मुताबिक इस शिविर के स्टाफ ने तड़के करीब ढ़ाई बजे (स्थानीय समय) पुलिस को फोन कर इस हमले की जानकारी दी।
क्योडो न्यूज के मुताबिक इस आदमी ने खुद ही पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी करतूत बताई। एक और मीडिया संस्थान ने कहा है कि इस आदमी ने पुलिस के पास जाकर कहा कि मैं इस दुनिया से विकलांगों को खत्म कर देना चाहता हूं। इस हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। क्योडो न्यूज के मुतबिक इस शिविर में अधिकतम 150 लोगों की क्षमता है।
गौरतलब है कि जापान में इससे पहले 2001 में एक स्कूल में वहां के पूर्व चौकीदार ने आठ बच्चों को चाकू से मार दिया था। उसके बाद इस तरह की ये वहां दूसरी घटना है।