खरगोन जिले में बोराड़ नदी पर बने पुल से एक यात्री बस 50 फीट नीचे गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 25 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
खरगोन में हुई बस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घटनास्थल पर अधिकारी तत्काल पहुंच गए हैं। हादसे में 15 लोगों की मौत जबकि 25 लोगों के घायल होने की खबर मिली हैं। हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर की भी मौत की पुष्टि हो चुकी है।
#MadhyaPradesh के खरगोन जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं 24 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे हुआ। https://t.co/UJzYlSMRdf
— Navjivan (@navjivanindia) May 9, 2023
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। खरगोन-ठीकरी मार्ग पर खरगोन जिले से इंदौर जा रही बस नदी पर बने पुल से गुजरते समय नीचे गिर गई। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। हादसा दसंगा गांव के करीब हुआ है यहाँ के निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। निवासियों ने साथ मिलकर पुलिस की मदद की और घायलों और मृतकों को बाहर निकला।
मध्य प्रदेश के खरगोन में यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 15 लोगों की मौत
पूरी रिपोर्ट- https://t.co/MLBe7hW8us pic.twitter.com/bafmmuClxT— BBC News Hindi (@BBCHindi) May 9, 2023
मृतकों के परिजनों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने आर्थिक सहायता की घोषणा की है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाने का एलान प्रधानमंत्री ने किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों तथा घायलों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
खरगोन में हुई बस दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि, गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये, कम अथवा साधारण ज़ख़्मी यात्रियों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।