रामपुर। सेल्फी लेने का शौक कुछ छात्रों को महंगा पड़ गया। उत्तर प्रदेश के रामपुर में सेल्फी लेने के दौरान 12 छात्र कोसी नदी में डूब गए। इनमें से 10 छात्रों को बचा लिया गया लेकिन दो छात्रों की मौत हो गई।
छात्रों का एक समूह लालपुर कोसी डैम घूमने गया था। जहां ये छात्र सेल्फी खींचने के लिए गहरे पानी में पहुंच गये। सभी एक के बाद एक सेल्फी लेने लगे।
गहरे पानी के बीच जब छात्र डूबने लगे तो बचाने की गुहार लगायी। छात्रों की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर गोताखोरों ने कोसी में छलांग लगा दी और 10 छात्रों के डूबने से बचा लिया।
ज्यादा गहराई में चले जाने के कारण दो छात्र पानी में डूब गये जिससे उनकी मौत हो गई।
मरने वाले दोनों छात्रों की पहचान सैफ अली खान और फैजी के रूप में हुई है। दोनों दसवीं कक्षा में पढ़ते थे।