जयपुर. डॉक्टर बनने के लिए नीट का पेपर 5-5 लाख में खरीदा , 5 लोग गिरफ्तार. मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए देशभर में रविवार को आयोजित नेशनल एलीजिबिलिटी एंट्रेस टेस्ट (नीट) के पेपर लीक की अफवाह के बीच एक गिरोह ने फर्जी पेपर ही बेच डाले. जयपुर में डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले दो परीक्षार्थियों ने इस गिराह को 8 लाख रुपए में पेपर खरीदा लेकिन वो फर्जी निकला. पेपर बेचने वाले इस अन्तरराज्यीय गिरोह ने राजस्थान के साथ दिल्ली और बिहार में भी अपना जाल फैलाया और कथित लीक पेपर को 5 से 35 लाख रुपए तक की कीमत पर बेच डाला.
परीक्षा का कथित पेपर बेच रहे गिरोह पर एटीएस राजस्थान ने जयपुर, दिल्ली और बिहार में एक साथ कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. नई दिल्ली के विक्रम सिन्हा को जयपुर के विद्याधर नगर से और उसके भाई विकास कुमार सिन्हा के साथ गिरफ्तार किया गया है. जयपुर के भूपेंद्र कुमार शर्मा को मुरलीपुरा से, फरीदाबाद निवासी अशोक गुप्ता और लाजपत नगर, नई दिल्ली निवासी दिशांक मलिक को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. एटीएस के अनुसार इस गिरोह से जुड़े करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा
केरल के कन्नूर जिले में नीट एग्जाम देने आई छात्राओं ने आरोप लगाया कि जबरदस्ती इनरवियर चेक किया और जींस उतारने को मजबूर किया गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि मेटल डिटेक्टर से स्कैनिंग के वक्त पिन और बटन होने के कारण बीप कर रहा था. इस हरकत पर लोगों ने नाराजगी जताई है.