अंकारा: तुर्की की सैन्य तख्तापलट की कोशिशों के बीच सेना ने इस्तांबुल में भीड़ पर गोलियां दागीं है। जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। सरकारी समाचार एजेंसी अनाडोलू ने बताया कि राजधानी अंकारा स्थित सैन्य मुख्यालय में चीफ ऑफ मिलिटरी स्टाफ को बंदी बना लिया गया है।
तुर्की के सैन्य बलों ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने और मानवाधिकार संरक्षित रखने के लिए सत्ता अपने हाथ में ले ली है। तुर्की में सेना के एक समूह द्वारा तख्तापलट की कोशिशों के बीच रॉयटर्स ने बताया कि राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोग़ान सुरक्षित हैं। वहीं राष्ट्रपति कार्यालय ने एर्दोग़ान के ठिकाने का तो कोई खुलासा नहीं किया, बस इतना बताया कि वह सुरक्षित स्थान पर हैं।
हालांकि प्रधानमंत्री का कहना है कि सैन्य तख्तातलट की कोशिश नाकाम कर दी गई है। राष्ट्रपति एर्दोग़ान ने नागरिकों से सरकार के समर्थन में सड़कों पर उतरने को कहा है।