सीएम योगी के लिए छात्रों के ख्यालात बदलने में थोड़ा वक्त लगेगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुरुवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद वीसी ने इच्छा जाहिर की कि वह जल्द ही सीएम योगी को एएमयू आमंत्रित करेंगे.
वहीं एएमयू में योगी को लेकर विरोध के स्वर पर वीसी ने सफाई दी है कि लोगों के ख्यालात बदलने में थोड़ा वक्त लगता है. उन्हें पूरा विश्वास है कि सीएम योगी सबका साथ सबका विकास की बात को निभाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह ने बताया वह शिष्टाचार भेंट करने आए थे. वैसे तो अलीगढ़ यूनिवर्सिटी वैसे तो केंद्रीय यूनिवर्सिटी है लेकिन फिर भी राज्य सरकार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सबका साथ सबका विकास की बात को मुख्यमंत्री निभाएंगे.
यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों से विरोध के स्वर कई बार उठ रहे हैं. इन पर यूनिवर्सिटी के वीसी ने कहा कि लोगों के ख्यालात बदलने में थोड़ा वक्त लगता है.
पिछले दिनों तीन तलाक से लेकर अवैध बूचड़खानों के खिलाफ यूपी सरकार की कार्रवाई से अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में विरोध के स्वर सुनाई पड़े थे.
जब वीसी से पूछा गया कि छात्रों के बीच में योगी को कब बुला रहे हैं तो उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बुलाएंगे. मुलाकात में मुख्यमंत्री से एएमयू से एजुकेशनल और एडमिनिस्ट्रेशन विषय पर चर्चा की गई.