स्पेन में एक व्यक्ति ने वैन लोगों पर चढ़ा दी जिससे दसियों लोग मारे गये।
यह घटना गुरुवार को स्पेन के बार्सिलोना नगर के ” लास रैमब्लास” में हुई।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में कम से कम 13 लोग मारे गये हैं और दसियों अन्य घायल हुए हैं।
स्पेन की पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार ड्राइवर भागने में सफल हुआ है। वैन लोगों पर चढ़ाने की घटना के साथ ही निकट के एक रेस्टोरेंट पर भी दो लोगों ने हमला कर दिया और कई लोगों को बंधक बना लिया।
गत 15 अगस्त को भी एक कार, पूर्वी पेरिस के एक रेस्टोरेंट में घुस गयी थी जिसमें एक 8 वर्षीय लड़की मारी गयी तथा 5 अन्य घायल हुए थे।
जूलाई के आरंभ में लंदन में भी एक आतंकवादी ने कम से कम बीस लोगो को रौंद दिया।
युरोपीय देशों ने मध्य पूर्व विशेषकर सीरिया में सक्रिय आतंकवादियों की हर तरह से मदद की है और अब यह आतंकवादी इराक़ और सीरिया से भाग कर युरोपीय देश पहुंच रहे हैं और वहां आतंकवादी हमले कर रहे हैं।