चेन्नई। भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को परास्त कर दिया। ये बड़ा उलटफेर ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स केआठवें दौर में देखने को मिला।
सोमवार को प्रगाननंदा में खेले गए खेल में काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हरा दिया। इस शिकस्त के साथ उन्होंने कार्लसन के विजय अभियान पर भी रोक लगायी जो इससे पहले लगातार तीन बाजियां जीत चुके थे।
You know you have done something special when you beat Levon Aronian and that is not the biggest news of the day!
On day 2 of the Airthings Masters 2022, 16-year-old Praggnanandhaa not only beat Magnus Carlsen, but also outplayed Levon Aronian!https://t.co/oupr31tnyG pic.twitter.com/lSomjW4FFW
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) February 21, 2022
भारतीय ग्रैंडमास्टर ने इस जीत के साथ आठ अंक स्कोर करते हुए आठवें दौर के बाद संयुक्त 12वें स्थान पर जगह बनाई। पिछले दौर की बाजियों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले प्रगाननंदा की कार्लसन पर जीत अप्रत्याशित रही। उन्होंने इससे पहले केवल लेव आरोनियन के खिलाफ जीत दर्ज की थी। प्रगाननंदा ने दो बाजियां ड्रा खेली जबकि चार बाजियों में उन्हें शिकस्त मिली।