लखनऊ. योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने बियर बार का इनॉगरेशन किया. योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री स्वाति सिंह की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में वे एक बियर बार का उद्घाटन कर रही हैं। ऐसे में इस फोटो को यह कहते हुए वायरल किया जा रहा है कि एक ओर प्रदेश में महिलाएं शराब के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर योगी की महिला मंत्री शराब को प्रमोट कर रही हैं।
स्वाति सिंह 20 मई को ‘बी द बियर बार’ का उद्घाटन करने पहुंची थी। यह बार जौनपुर की रहने वाली दीप शिखा सिंह का है। मंत्री के बियर बार का उद्घाटन करने का मामला कुछ दिनों तक तो दबा रहा लेकिन इसके बाद उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गईं।
इस बीयर बार के उद्घाटन कार्यक्रम में रायबरेली के एसपी गौरव पांडे और उनकी पत्नी नेहा पांडे भी मौजूद थीं। बता दें, नेहा पांडे वर्तमान में उन्नाव की एसपी हैं।
गिरगिट की तरह रंग बदलती है बीजेपी
स्वाती सिंह के बीयर शाप के उद्घाटन पर सपा के पूर्व मंत्री व प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा- ”बीजेपी की यही नीति रही है कि सरकार बनने के पहले बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और सत्ता में आने के बाद भूल जाते हैं।” ”गिरगिट की तरह रंग बदलती है बीजेपी। बीजेपी ये खुद तय करे कि उसे क्या करना है और क्या कर रही है।”