लखनऊ/बुलंदशहर: यूपी विधानसभा चुनाव के करीब आते ही नेताओं के तेवर सख्त होने लगे हैं। ऐसा ही एक सख्त तेवर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ का बुलंदशहर में देखने को मिला। Yogi
सोमवार (31 जनवरी) को आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित इमिग्रेशन आदेश की तारीफ की।
योगी ने कहा, ‘आतंकवाद पर नियंत्रण के लिए भारत में भी ऐसी ही कार्रवाई की जरूरत है।’
गौरतलब है कि बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगा दी थी।
इसके अलावा, अगले आदेश तक सीरियाई शरणार्थियों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
बुलंदशहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘इस देश में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए इसी तरह की (जैसा ट्रंप ने किया है) कार्रवाई की जरूरत है।’
सोमवार को बुलंदशहर के मोतीबाग में योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘यूपी में कौन सुरक्षित है? मुजफ्फरनगर में दंगा होता है।
बुलंदशहर में सामूहिक गैंगरेप की घटना होती है और यूपी की सरकार यहां दंगा भी करवाती है और दंगाईयों को संरक्षण भी देती है। बलात्कारियों को संरक्षण देती है और गुंडों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
चाहे वो सपा की सरकार हो या बसपा की। इन सब ने 14-15 सालों में यूपी की राजनीति का अपराधीकरण किया है और अपराधियों का राजनीतिकरण किया है।’
योगी ने आगे कहा, यदि राज्य में बीजेपी की सरकार आती है तो यहां जितने भी कटटीघर चल रहे है वो बंद करवा दिए जाएंगे। पश्चिमी यूपी सहित पूरे उत्तर प्रदेश में यह यांत्रिक बुचड़खाने नहीं चल पाएंगे। एनजीटी ने यूपी सरकार से कई बार कहा कि राज्य में अवैध कटटीघरों को जल्द बंद करें, लेकिन ये सरकारें मानी नहीं।’