गोरखपुर : बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम कार्ड चल दिया है. बातचीत में बोले कि ये दुर्भाग्य है कि मुसलमान तमाम कोशिशों के बाद भी बीजेपी से नहीं जुड़े और हम किसी को भी टिकट नहीं दे पाए. Yogi
सबका साथ और सबका विकास की बात करने वाली भाजपा आज श्मशान-कब्रिस्तान और दीवाली-ईद की बात कर रही है. क्या विकास का मुद्दा पीछे छूट गया है?
इस पर आदित्यनाथ ने कहा कि बांटने और तुष्टिकरण की राजनीति हम नहीं बल्कि सपा-कांग्रेस और बसपा कर रही हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव में विकास से जुड़े मुद्दों पर बात हो रही है. बीजेपी की सरकार बन रही है. 15 सालों से जनता को बुनियादी सुविधाएं नहीं दी गईं.
इससे पहले बलरामपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यूपी चुनाव में अगर बीजेपी की जीत हुई तो राममंदिर बनेगा लेकिन अगर समाजवादी पार्टी जीती तो केवल कर्बला और कब्रिस्तान बनेंगे.
आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी की 22 करोड़ की आबादी जलालत झेलती है. जिस धरती ने अटल जी जैसा प्रधानमंत्री और नानाजी देशमुख जैसा समाजसेवक दिया है वह धरती बदहाली झेल रही है. विकास देखना है तो मोदी सरकार के कार्य को देखिए, अखिलेश सरकार ने भेदभाव से काम किया है.
# Yogi