यमनी सेना और स्वयंसेवी बलों ने सऊदी गठबंधन के पाश्विक हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए दक्षिण सऊदी अरब के असीर राज्य में मौजूद सऊदी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए भीषण मिसाइल हमले किए हैं।
अलमसीरा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़ यमनी सेना और स्वयंसेवी बलों की इस जवाबी कार्यवाही में सऊदी अरब के सैन्य ठिकानों को भारी नुक़सान पहुंचा है। यमनी सेना ने अपनी इस कार्यवाही में ज़िलज़ाल-1 नामक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। इस बीच पश्चिमी यमन के अलहुदैदा के ख़बरें प्राप्त हो रही हैं कि यमनी सेना ने सऊदी गठबंधन के 2 ड्रोन विमानों को मार गिराया है। मारे गए ड्रोन विमान में एक ड्रोन दक्षिणी सऊदी अरब के नजरान क्षेत्र के अस्सूह इलाक़े में गिरा है।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब और उसके घटकों के व्यापक परिवेष्टन के बावजूद यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों की रक्षा क्षमताओं में ज़बरदस्त प्रगति देखने में आ रही है।
ज्ञात रहे कि यमन में युद्ध समाप्त कराने के लिए अब तक कई बार प्रयास हो चुके हैं किन्तु सऊदी अरब और उसके घटकों की हठधर्मी के कारण शांति के सभी प्रयास बार-बार विफल हो जाते हैं। सऊदी अरब और उसके घटकों ने मार्च 2015 से यमन पर अपने पाश्विक हमलों का क्रम शुरु कर रखा है जिनमें अब तक दसियों हज़ार यमनी हताहत और घायल हुए हैं जबकि दसियों लाख यमनी नागरिक बेघर हो चुके हैं। इन हमलों के कारण यमन का मूलभूत ढांचा पूरी तरह तबाह हो चुका है। )