वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। यशस्वी जायसवाल के इस शतक ने उन्हें सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग से भी आगे खड़ा कर दिया है।
ओपनर यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए पहले टेस्ट मैच में 350 गेंदों पर 143 रन बनाकर क्रीज पर अपनी मौजूदगी बरक़रार राखी है। यशस्वी जायसवाल ने अपनी इस पारी में 14 चौके लगाए हैं। आज शुक्रवार को टेस्ट मैच के तीसरे दिन यशस्वी अपने डेब्यू टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने की पूरी कोशिश करेंगे।
यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड उन्हें गावस्कर और सहवाग से भी आगे ले गया
अपने इस ऐतिहासिक शतक के साथ यशस्वी जायसवाल भारत के बाहर डेब्यू मैच में बतौर ओपनर शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले भारत क लिए ओपनर सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग भी अपने पूरे करियर में ये कमाल नहीं कर सके हैं।
इस शतक के साथ ही यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचने रन बनाने वाले देश के 17वें खिलाड़ी बन गए।
यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, भारत के बाहर बतौर ओपनर शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी#YashasviJaiswal #INDvsWI https://t.co/8jqFqctU6t
— Hindustan (@Live_Hindustan) July 14, 2023
यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 40 रन बनाकर दूसरे दिन का खेल फिर से शुरू किया। उन्होंने लंच ब्रेक के बाद रफ़्तार बढ़ाते हुए 215 गेंदों में 11 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। यशस्वी ने अपने डेब्यू टेस्ट का शतक 70वें ओवर में पूरा किया। इस बीच जब कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनकी ओपनिंग साझेदारी 200 के पार कर गई थी।
वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट में यह भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। जयसवाल विदेश में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय ओपनर भी बन गए।
जयसवाल विदेश में पहली बार टेस्ट शतक बनाने वाले केवल सातवें भारतीय बल्लेबाज और 13 वर्षों में पहले बल्लेबाज हैं। श्रीलंका के खिलाफ वर्ष 2010 में 120 रन बनाने वाले सुरेश रैना भारत के बाहर डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज हैं। डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में अपना रिकॉर्ड बनाया था।