जंतर मंतर पर पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि, अगर मेडल का सम्मान ऐसा ही है तो हम इस मेडल का क्या करेंगे। इससे अच्छा तो हम मामूली जिंदगी जी लेंगे और हमने जो मेडल जीते हैं उसे हम भारत सरकार को वापस कर देंगे।
दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन कर रहे पहलवान अभी भी इस प्रदर्शन को जारी रखे हैं। पहलवानों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच बुधवार और गुरुवार की रात्रि पर कथित हाथापाई की ख़बरें वायरल हो रही हैं। जंतर-मंतर पर आंदोलनकारियों और पुलिस की हाथापाई और गाली गलौज करने का पहलवान ने आरोप लगाया है। इस घटना से दुखी पहलवानों ने जीते गए मेडल वापस करने की बात कही है।
जंतर मंतर पर आंदोलन कर रहे ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए भारत सरकार को मैडल वापस कर देने की बात कही है। रात की घटना के जवाब में उन्होंने कहा है कि, अगर मेडल का सम्मान ऐसा ही है तो हम इस मेडल का क्या करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इससे अच्छा तो हम मामूली जिंदगी जी लेंगे। आगे वह कहते हैं कि धक्का-मुक्की और गाली गलौज के समय पुलिस को नहीं दिखता की ये पद्म श्री हैं, उन्होंने इस सम्मान की लाज नहीं रखी।
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का बड़ा ऐलान- 'अगर मेडल वालों का सम्मान ऐसा तो हम सभी मेडल करेंगे वापस' #JantarMantar #WrestlersProtests https://t.co/GeyViSWUwl
— Navjivan (@navjivanindia) May 4, 2023
बताते चलें कि बीती रात जंतर-मंतर पर पुलिस और पहलवानों के बीच भिड़ंत हो गई। बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया है कि बुधवार रात जंतर-मंतर पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने एक प्रदर्शनकारी को पीटा और ज़ख़्मीकर दिया। उन्होंने ये भी बताया कि पुलिसकर्मियों ने विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के अलावा वहां मौजूद महिला खिलाड़ियों को गाली दी।
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने कहा- जंतर-मंतर पर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार कियाhttps://t.co/IC07fYYR5J#WrestlersProtest #JantarMantar #DelhiPolice #BrijBhushanSharanSingh #पहलवान #प्रदर्शन #बृजभूषणशरणसिंह #दिल्लीपुलिस
— द वायर हिंदी (@thewirehindi) May 4, 2023
प्रदर्शन कर रही विनेश का कहना है कि उन्हें धक्का दिया और गालियां भी दीं गयीं। पुलिस अधिकारियों के साथ होने वाले इस टकराव में उनका भाई ज़ख़्मी हो गया। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।