जम्मू। उरी हमले के बाद से ही दोनों देशों के तनाव का माहौल है। पाक प्रधानमंत्री नवाज एक तरफ भारत को युद्ध की धमकी दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अपने को शांति का पक्षधर बता रहे हैं लेकिन वास्तव में शांति का पक्षधर कौन है इस बात का प्रमाण एक बार फिर तब मिल गया जब कल शाम एक 14 वर्षीय पाकिस्तानी बच्चे तनवीर को बीएसएफ ने भारतीय सीमा में पकड़ लिया लेकिन उसे सही सलामत खिला-पिलाकर पाकिस्तान वापस भेज दिया। who crossed border
दरअसल बच्चा मवेशियों को सतलुज नदी के पास चरा रहा था। लेकिन ट्यूबबेल से पानी पीने के लिए अचानक वह भारतीय सीमा में घुस आया। इसके बाद बीएसएफ ने बच्चे को पकड़ लिया। नकीब न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक लेकिन जब बच्चे ने पूरी बात बताई तो बीएसएफ के जवानों ने उसे वापस भेजने का निर्णय लिया। एक टीवी चैनल से बातचीत में बच्चे ने बताया कि उसे बीएसएफ के जवानों ने बिल्कुल भी नहीं मारा, खाना खिलाया और चाय भी पीने को दी। बच्चे ने बताया कि वह घर जा रहा है इस बात की से खुशी है।
बीएसएफ के अधिकारियों ने पाकिस्तान रेंजरों से संपर्क साधा और मोहम्मद तनवीर को पाक अधिकारियों को मानवीय आधार पर सुपुर्द कर दिया। तनवीर पाकिस्तान के कसूर जिले के दाहरी गांव का रहने वाला था। इस घटना से साफ हो गया है कि वास्तव में रिश्तों को भारत रिश्तों को निभाना जानता है। दूसरी ओर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एक भारतीय जवान चंदू बाबूलाल चव्हाण अनजाने में पाकिस्तान के क्षेत्र में पहुंचने की खबर आई थी और पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया था। लेकिन उस ओर से अभी तक चंदू की कोई जानकारी नहीं मिली।
बच्चा मवेशियों को सतलुज नदी के पास चरा रहा था। लेकिन ट्यूबबेल से पानी पीने के लिए अचानक वह भारतीय सीमा में घुस आया। इसके बाद बीएसएफ ने बच्चे को पकड़ लिया। नकीब न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक लेकिन जब बच्चे ने पूरी बात बताई तो बीएसएफ के जवानों ने उसे वापस भेजने का निर्णय लिया।
# who crossed border