दुनिया में सबसे ज्यादा तलाक की दर के बारे में सोचने की बात कही जाए तो पूरब के निवासी पश्चिम के देशों का अनुमान लगाएंगे जबकि ऐसा क़तई नहीं है। जी हाँ! अगर आपको लगता है कि ब्रिटेन, अमरीका, जापान, कनाडा जैसे देशों में तलाक़ बहुत आम है तो आपका सोचना गलत है।
ग्लोबल इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक अमरीका जैसे देश में तलाक की दर 45 फीसद है और वह इस सूची में 19वें स्थान पर है। कनाडा भी सामान दर के साथ अमरीकी परिस्थितयां दर्शाता है।
अमरीका और कनाडा के विपरीत अन्य यूरोपीय देशों में आम तौर पर तलाक की दर सबसे अधिक पायी गई है। विश्व बैंक और ओईसीडी के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक तलाक दर वाला देश पुर्तगाल है, जहां यह दर चौंका देने वाली है।
दरअसल तलाक़ के सबसे ज़्यादा मामले एक ऐसे देश में है जहां जनसंख्या मात्र एक करोड़ चार लाख 25 हजार है। शायद आपको मज़ाक़ लगे मगर यह हक़ीक़त है कि पुर्तगाल जैसे छोटी सी आबादी वाले देश में तलाक़ का प्रतिशत 92 है।
पुर्तगाल के बाद, स्पेन वह जगह है जो तलाक के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहाँ तलाक की दर सबसे अधिक 85 प्रतिशत है, इसके बाद लक्ज़मबर्ग, फ़िनलैंड, बेल्जियम, फ़्रांस और स्वीडन हैं, जहाँ तलाक़ की दर 50 प्रतिशत है।
पिछले कुछ वर्षों में एशियाई देशों में भी तलाक की दर में भारी वृद्धि हुई है, लेकिन अभी भी इन देशों में तलाक की दर यूरोपीय देशों की तुलना में काफी कम है।