नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन उनके खेल पर सवाल उठा रहा है। टीम इंडिया की पेस गेंदबाजी के अगुआ भुवनेश्वर का प्रदर्शन कहीं न कहीं उनके लिए चिंता का विषय जरूर हो सकता है अब कॉम्पीटिशन बहुत ज्यादा है।
पूर्व दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर ने इस बीच भुवनेश्वर कुमार को लेकर अपनी राय रखी है। गावस्कर को लगता है कि भुवनेश्वर वह गेंदबाज हैं जो फिलहाल तो सिलेक्टर्स की सोच का हिस्सा हैं लेकिन वह पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं कि उनका भविष्य क्या होगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि अब युवाओं को अधिक मौके मिलने चाहिए क्योंकि भुवनेश्वर को इस समय ब्रेक की जरूरत है।
सुनील गावस्कर ने कहा कि भुवनेश्वर की रफ्तार कम हो गई है। इसके साथ ही उनके पास जो सटीकता थी वह भी नजर नहीं आ रही। पारी की शुरुआत में जैसे वह गेंद को स्विंग कराते थे और विकेट लेते थे और अंत में वह जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे थे, वह भी उनसे कहीं खो गया है। और अब वक्त आ गया है कि वह बुनियादी तौर पर सुधार करें और मेहनत करें।’
गावस्कर ने सिलेक्टर्स से अनुरोध किया कि ऑलराउंडर दीपक चाहर को अधिक मौके देने चाहिए। उन्होंने कहा कि वह युवा हैं और गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करवा सकते हैं। साथ ही निचले क्रम में वह उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
साथ ही गावस्कर ने सिलेक्टर्स से अनुरोध किया कि ऑलराउंडर दीपक चाहर को अधिक मौके देने चाहिए। उन्होंने कहा कि वह युवा हैं और गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करवा सकते हैं। इसके साथ ही निचले क्रम में वह उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
2019 वर्ल्ड कप के बाद से चोटों के कारण भुवनेश्वर कुमार का करियर पटरी पर नहीं लौटा है। उन्हें आईपीएल 2020 के बीच सीजन में ही कूल्हे में चोट के चलते हटना पड़ा था। ऐसे में वह 2022 की नीलामी में शामिल होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीमें उन पर बोली लगाती हैं।