भारत दौरे पर आई विंडीज़ टीम इस बार एक भी मैच नहीं जीत पाई। टीम इंडिया ने वनडे के बाद अब टी20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप टीम ने एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया है।
T20I क्रिकेट में वेस्टइंडीज 83वीं हार के बाद अब सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका है।
वेस्टइंडीज से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था। विंडीज से पहले श्रीलंका 82 टी20 मैच हार चुका था। टीमों की इन हार में सुपर ओवर में मिली हार भी शामिल है। श्रीलंका के बाद बांग्लादेश तीसरी ऐसी टीम है, जिसने 87 मैच हारे हैं। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड का नाम भी शामिल है, जिसके नाम 76 टी20 हार दर्ज है।
भारत ने रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से दी और लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत ली। भारत ने इससे पहले, 2019 में वेस्टइंडीज को 2-1 से और 3-0 से जबकि 2018 में 3-0 से हराया था। कप्तान रोहित शर्मा की T20I में बतौर कप्तान यह नौवीं जीत है। उन्होंने ये जीत 2019-22 के बीच दर्ज की है। उनसे पहले सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2018 में लगातार नौ मैच जीते थे। हिटमैन रोहित के पास अब 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में सफराज को पीछे छोड़ने का मौका है।