बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की नई वेब सिरीज़ ‘हीरामंडी’ ने नेटफ्लिक्स पर रिकॉर्ड बना दिया है। यह मल्टीस्टारर वेब सिरीज़ रिलीज़ के पहले हफ्ते से ही सुर्ख़ियों में बनी हुई है।
पहली मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुई वेब सिरीज़ अपने पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय वेब सिरीज़ बन गई।
आज़ादी की लड़ाई के दौर में तवायफों के योगदान पर बनाई गई यह वेब सिरीज़ दुनिया भर के लोगों की पसंद बनी हुई है। विभाजन-पूर्व परिवेश में फिल्माई गई इस वेब सिरीज़ को पांच मिलियन लोगों ने देखा है और यह दुनिया भर के 43 देशों में टॉप टेन में ट्रेंड कर रही है।
नेटफ्लिक्स ने इस हफ्ते में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले नॉन- इंग्लिश सिरीज़ और फिल्मों की सूची में टॉप-10 में ‘हीरामंडी’ को स्थान दिया है। पहले नंबर पर ‘द ग्रेट इंडियन कपल शर्मा शो’ है जिसे पहले हफ्ते में 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' ने तोड़े व्यूअरशिप के तमाम रिकॉर्ड#SanjayLeelaBhansali सीरीज #Heeramandi को नेटफ्लिक्स पर तगड़ी व्यूअरशिप मिल रही है. पहले हफ्ते में ही इसने #KapilSharma के शो को पछाड़ दिया है.
@bhansali_produc @NetflixIndia https://t.co/MsWxMdI3hF
— Lallantop Cinema (@LallantopCinema) May 8, 2024
‘हीरामंडी’ ने लॉन्च के पहले हफ्ते में ही नेटफ्लिक्स के टॉप-10 लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है। हीरामंडी को पहले हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर 45 लाख बार देखा जा चुका है। नेटफ्लिक्स पर इस शो को देखने के लिए दर्शकों ने 33 मिलियन घंटे का समय बिताया है। ‘हीरामंडी’ ने दूसरे हफ्ते में भी लगभग 12 मिलियन व्यूज हासिल किये हैं।
लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी ‘हीरामंडी’ में मनीषा कोइराला के अलावा ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, शर्मिन सेगल जैसी अदाकार भी हैं। इनके अलावा शेखर सुमन, फरदीन खान और श्रुति शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं।