लखनऊ, 14 फरवरी : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिये मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हो गया, ये शाम छह बजे तक जारी रहेगा। इसके साथ ही उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों तथा गोवा विधानसभा की 40 सीट के लिए मतदान आरंभ हो गया है। उत्तराखंड में 632 जबकि गोवा में 301 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
गोवा और उत्तराखंड में मतदान एक ही चरण में संपन्न हो जाएगा, वहीं यूपी में पांच चरण शेष रह जाएंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2022
उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण में प्रदेश के नौ जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
प्रदेश में चुनाव हेतु 23,404 मतदेय स्थल तथा 12,544 मतदान केंद्र हैं। मतदान पर आयोग द्वारा 51 सामान्य प्रेक्षक, नौ पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 1,793 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 220 जोनल मजिस्ट्रेट, 109 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2806 सूक्ष्म पर्यवेक्षक भी तैनात किए गये हैं।