नई दिल्ली। गोवा में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत आ रहे हैं। यह सम्मेलन कल से शुरू होगा। इस सम्मलेन से इतर भारत और रूस के बीच नए रक्षा सौदों पर कल हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस सौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है। भारत के लिए यह रक्षा सौदा बेहद अहम है। vladimir putin
इसके तहत भारत रूस से अत्याधुनिक आधुनिक एस-400 वायु रक्षा प्रणाली ‘ट्रायम्फ’ खरीदेगा। रूस की समाचार एजेंसी तास के मुताबिक लंबी दूरी की वायु रक्षा प्रणाली के अरबों डॉलर के इस सौदे पर कल गोवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बातचीत के बाद मुहर लगेगी। vladimir putin
रूसी राष्ट्रपति के सलाहकार यूरी उशाकोव के हवाले से एजेंसी ने बताया है कि भारत ने रूस से वायु रक्षा प्रणाली के पांच सिस्टम खरीदने पर रुचि दिखाई है। उशाकोव ने कहा कि पुतिन और मोदी क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर संयुक्त बयान भी जारी करेंगे। दोनों देश आपसी संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के कदमों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच करीब 18 दस्तावेज पर हस्ताक्षर होंगे।
उशाकोव ने कहा कि रक्षा सौदे से जुड़े दस्तावेजों पर बंद दरवाजों में दस्तखत किए जाएंगे। इस रक्षा सौदे के बाद भारत इस मिसाइल को खरीदने वाला दूसरा देश होगा। इससे पहले चीन ने इस मिसाइल के लिए पिछले वर्ष रूस से अरबों डालर का सौदा किया था। गोवा में कल से शुरू हो रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और बिम्सटेक सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 द्विपक्षीय मुलाकातें करेंगे। इनमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन भी शामिल हैं।
मोदी से होगी मुलाकात
मोदी शनिवार को पुतिन से मिलेंगे। इसके बाद वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री सोमवार का ब्राजील के राष्ट्रपति मिचेल टेमर से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका के नेताओं से भी मिलेंगे। 16 अक्टूबर को भारत पहुंच रहीं म्यांमार की विदेश मंत्री आंग सान सू की भी मोदी से मिलेंगी।
# vladimir putin