पेरिस ओलंपिक में बीता दिन भारत के लिए न सिर्फ सौगातों भरा था बल्कि इसने 140 करोड़ भारतीयों को भावुक भी बना दिया।
विनेश फोगाट ने पहलवानी में परचम लहराते हुए इतिहास रच दिया। भारतीय हॉकी टीम अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेंगी। नीरज का थ्रो क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप पर रहा।
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं। महिलाओं की फ्री-स्टाइल में उन्होंने 50 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया।
विनेश के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत के पदक की दावेदारी पक्की हो गई। विनेश फोगाट ने जहाँ भारतीय समय के मुताबिक़ दोपहर में प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की चैंपियन युई सुसाकी को शिकस्त दी वहीँ क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराया है। ओक्साना बीते चौदह साल से लगातार विजयी खिलाड़ी थीं।
इंडियन ‘गोल्डन बॉय’ यानी नीरज चोपड़ा ने भी पेरिस ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। उन्होंने पुरुषों की भाला फेंक फाइनल में प्रवेश कर लिया है। नीरज ने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का थ्रो किया और वो क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप पर रहे।
भारतीय हॉकी टीम ने बीते दिन सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ 2-3 से हार का सामना किया मगर अभी भी टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए खेलेंगी। भारतीय हॉकी टीम का मुक़ाबला स्पेन से होगा।
टेबल टेनिस में भारत की टीम को राउंड ऑफ 16 में चीन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए खेलने वाले बाक़ी भाला फेंक स्टार किशोर जेना फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकामयाब रहे।