माउंटआबू, 18 जून : ताईवान के भामाशाहों ने राजस्थान के सिरोही जिले के माउंटआबू में स्थित ग्लोबल अस्पताल के लिए करीब पचास लाख रुपए की लागत के वेंटीलेटर सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई हैं।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने ताईवान की संस्था टीजेडयू, सीएचआई फाउंडेशन की तरफ से करीब 50 लाख रुपए की लागत से चार वेंटीलेटर, दस सिरींज पंप व दस इन्फूजन पंप अस्पताल निदेशक डॉ. प्रताप मिढ्ढा को सुपुर्द किए।
इस अवसर पर श्री प्रसाद ने कहा कि सामाजिक सरोकारों को फलीभूत करने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत होती है। ग्लोबल अस्पताल की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर तबके के मरीजों को समय पर स्वास्थ्य उपचार मिलना पुण्य कार्य है। कोविड समेत अन्य आपातकालीन मरीजों के उपचा